बेहतर शिक्षक के लिए RKSMBK एप

RKSMBK App राजस्थान के शिक्षा विभाग का एक महत्वाकांक्षी एप है जिससे शिक्षक के दैनिक अध्यापन को जोड़ा जा सकेगा | फिलहाल के लिए इसे केवल समूहीकरण और कार्यपुस्तिका संबंधित कार्य के लिए ही प्रयोग किया जा रहा है किन्तु निकट भविष्य में इसे और भी अधिक पावरफुल बनाया जाएगा |
RKSMBK App कैसे डाउनलोड करें :
शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर लॉन्च किया गया RKSMBK App गूगल के एप स्टोर यानी कि प्ले स्टोर पर उपलब्ध है | हर शिक्षक का साथी कहे जाने वाले इस RKSMBK App को डाउनलोड करने के लिए निम्नांकित "इंस्टॉल करें" बटन पर क्लिक करें |
अब आप प्लेस्टोर पर पहुँच जायेंगे |
"Install" पर क्लिक करके एप को इनस्टॉल करें |
एप इनस्टॉल होने के बाद "Open" पर क्लिक करके एप को खोलें |
लॉग इन कैसे करें ?
एप की स्क्रीन पर बने हरे रंग के बटन "लॉग इन करें" पर क्लिक करें |
लॉग इन करने के लिए अपनी सात अंकों की शालादर्पण स्टाफ ID लिखें |
अब ओटीपी प्राप्त करें बटन पर क्लिक करें |
अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा |
यदि गलत शालादर्पण स्टाफ ID दर्ज कर दी गयी हो तो कृपया आईडी बदलें पर क्लिक करें और सही शालादर्पण स्टाफ ID दर्ज करें |
दिए गए बॉक्स में चार अंकों का OTP भरें और "ओटीपी सबमिट करें" बटन पर क्लिक करें
आपका लॉग इन सफलतापूर्वक हो गया है | इसी के साथ 20 कॉइन आपके खाते में जमा हो जायेंगे |
मेडल्स और सिक्के :
RKSMBK एप का उपयोग करने पर कई प्रकार के मेडल्स और कॉइन प्राप्त होंगे |
जैसे कि यदि आपने बेसलाइन असेसमेंट की एंट्रीज़ पूरी कर ली है तो लॉग इन करते ही आपको इस बाबत मैडल प्राप्त हो जाएगा |
इसके बाद आप "आगे बढ़ें" पर क्लिक करें |
अब आपको आज की टास्क उपलब्ध हो जायेगी |
RKSMBK टास्क कैसे पूरी करें ?
जैसे कि आपको पहली टास्क मिली विद्यार्थी समूहीकरण कार्य पूरा करने की |
इसके लिए ब्रिज कार्यक्रम में बनाए गए समूहों के आधार पर विद्यार्थियों को बिठाकर उनकी फोटो खींचकर अपलोड की जानी है |
विद्यार्थी समूहीकरण पूरा करने के लिए "तस्वीर खींचें" पर क्लिक करें |
अब आपको तस्वीर खींचने से पहले एप को इस बाबत अनुमति प्रदान करनी है |
अब RKSMBK एप इस कार्य के लिए पूर्णत: तैयार है |
स्क्रीन पर दो ऑप्शन होंगे - पहला फोटो खींचने का और दूसरा फोटो अपलोड करने का |
आप सीधे ही फोटो खींचकर अपलोड करें |
अपलोड करते ही आपकी स्क्रीन पर बधाई सन्देश प्राप्त हो जाएगा |
और नया मैडल भी प्राप्त हो जायेगा |
इसी प्रकार से आपको आगे से आगे प्रतिदिन की टास्क मिलती जायेंगी तथा आप RKSMBK एप पर लगातार कार्य करते रह पायेंगे |
Social Plugin