राज्य के समस्त शिक्षकों को 18 जून की इस ऑनलाइन कार्यशाला में शामिल होना होगा
राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् उदयपुर द्वारा कोविड जागरूकता एवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में आमुखीकरण कार्यशाला योगाचार्य प्रोफ़ेसर नरेन्द्र सनाढ्य एवं आयुर्वेदाचार्य डॉ. शोभालाल औदिच्य के साथ अन्य विशेषज्ञों की सहभागिता में आयोजित की जा रही है।
कोविड की दूसरी लहर में ग्रामीण क्षेत्रों और युवा वर्ग में संक्रमण बढ़ा है । कोरोना के बढ़ाते संक्रमण को रोकने के लिए इस महामारी के प्रति अधिक जागरूक होना आवश्यक है ।
सत्र का आयोजन शुक्रवार दिनांक 18-06-2021 प्रात: 10:45 से दोपहर 1:00 बजे तक होगा । इस कार्यशाला में जुड़ने के उपरांत चैट बॉक्स में अपना नाम, पद, विद्यालय, ब्लॉक तथा जिले का नाम आवश्यक रूप से लिखना होगा.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में RSCERT की आमुखीकरण कार्यशाला, कृपया सत्र समाप्त होने तक बने रहें... तथा वीडियो के नीचे लाइव चैट बॉक्स में अपना नाम, पद, विद्यालय एवं ब्लॉक व जिला सहित पदस्थापन स्थान अवश्य लिखें...
👇👇👇👇👇
कृपया लाइव चैट में अपना नाम, पद तथा ब्लॉक एवं जिला सहित पदस्थापन स्थान यहाँ लिखिए 👇👇👇👇👇 👆👆👆👆👆 कृपया अपना नाम, पद, विद्यालय तथा ब्लॉक एवं जिला सहित पदस्थापन स्थान यहाँ लिखिए
Social Plugin