EWS प्रमाण पत्र कैसे बनवायें ?

EWS प्रमाण पत्र कैसे बनवायें ?

EWS certificate बनाने संबंधी संपूर्ण जानकारी

भारत सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए EWS (Economically Weaker Sections) के लिए 10% आरक्षण लागू किया है . यह आरक्षण सभी सिविल नौकरियों के लागू होगा . जिससे लाखों योग्य अभ्यर्थियों को लाभ मिल सकेगा . केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थियों को EWS certificate बनवाना होगा . जिसके लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को अधिकृत किया है .

कौन बनवा सकता है EWS certificate ?

EWS certificate बनवाने के लिए सरकार ने कुछ पात्रताएं तय की हैं जो इस प्रकार है -
1. 5 एकड़ (8 बीघा या 2 हेक्टेयर से कम कृषि भूमि
2. 1000 वर्ग फीट से कम आवासीय फ़्लैट
3. शहरी क्षैत्र में 100 वर्ग गज से कम का आवासीय भूखंड
4. शहरी क्षैत्र के बाहर 200 वर्ग गज से कम का आवासीय भूखंड
5. समस्त स्त्रोतों से आय 8 लाख रूपये वार्षिक से कम
नोट : आय में परिवार की संयुक्त आय गिनी जायेगी जिसमें अभ्यर्थी, अभ्यर्थी के माता-पिता एवं अभ्यर्थी के अविवाहित बच्चों की आय शामिल है .
6. ऐसे अभ्यर्थी जिन्हें SC/ST/OBC का लाभ प्राप्त नहीं है
-
-

EWS certificate हेतू आवश्यक दस्तावेज :


EWS certificate बनवाने के लिए निम्नांकित दस्तावेज आवश्यक होंगे -
1. आवेदन फॉर्म (डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें)
2. स्वयं की पहचान हेतू आधार कार्ड
3. भामाशाह कार्ड
4. पते की पहचान हेतू डिजिटल मूल निवास प्रमाण पत्र / आधार कार्ड / राशन कार्ड / मतदाता पहचान पत्र / किरायानामा / गैस कनेक्शन डायरी / बिजली या पानी का बिल
5. आय प्रमाण पत्र, सरकारी कर्मचारियों के लिए फॉर्म नंबर 16 आवश्यक है
6. स्वयं या पिता की जाति के साक्ष्य हेतू प्रमाण पत्र जैसे - भूमि की जमाबंदी / मूलनिवास प्रमाण पत्र / नगर पालिका - नगर विकास न्यास -विकास प्राधिकरण या ग्राम पंचायत द्वारा जारी भूखंड पट्टे जिसमें जाति अंकित हो कि प्रमाणित प्रति
7. आवेदक द्वारा 50 रूपये का स्टाम्प / शपथ पत्र (डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें )
8. राजस्थान सरकार द्वारा जारी विस्तृत आवेदन फॉर्म (डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें )

*Click here to Download new income Format for EWS Form (updated November 2019)

उपरोक्त दस्तावेज लेकर आप तहसील / SDO कार्यालय में संपर्क करें !
-
-