BSTC / DElEd का परिणाम देखें एक क्लिक में
प्रारंभिक शिक्षा विभाग में शिक्षक बनने का सपना सँजो रहे BSTC / DElEd पाठ्यक्रम के प्रशिक्षुओं का परीक्षा परिणाम देर रात जारी कर दिया गया है. कार्यालय पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, राजस्थान, बीकानेर ने अपने पत्र क्रमांक शिविरा / प्राशि / पविप / गोप / 864 / 2020 के द्वारा परिणाम की घोषणा की सूचना जारी कर दी है.
✅ विद्यार्थियों को परिणाम जानने के लिए स्वयं का लॉग इन करना होगा.
✅ विद्यार्थी इस लिंक के माध्यम से न केवल अपना परिणाम जान सकेंगे अपितु यदि वे अपना यूजरनेम भूल गए हैं तो उसे भी सर्च कर सकेंगे.
✅ इसी प्रकार से जो विद्यार्थी अपना पासवर्ड भूल गए हैं वे अपना पासवर्ड भी रिसेट कर सकेंगे.
✅ परिणाम जानने, अपना यूजरनेम सर्च करने तथा अपना पासवर्ड रिसेट करने के लिए लिंक्स नीचे दिए गए हैं.
Social Plugin