‘अ ‘से ‘अ:’ तक वर्णमाला बिंदु मिलान अभ्यास
नव शिशुओं को लेखन प्रक्रिया से जोड़ने के लिए बिंदु मिलान तकनीक का प्रयोग करते हुए हम कार्यपत्रक निर्माण का कार्य कर रहे हैं. हमें पूरा विश्वास है कि ये कार्यपत्रक नव-विद्यार्थियों, अभिभावकों, अध्यापकों एवं विद्यालयों के बेहद उपयोगी रहेंगे. इन कार्यपत्रक के प्रयोग से विद्यार्थी पेंसिल घुमाकर बिंदु मिलाते हुए वर्णमाला लिखना सीख सकेंगे. शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया की लेखन तकनीक को चित्रों की मदद से बेहद रोचक और आकर्षक बनाने का अनुपम प्रयास किया जा रहा है.
आपको जिस वर्णाक्षर का कार्यपत्रक डाउनलोड करना है उस वर्णाक्षर पर क्लिक करते ही संबंधित कार्यपत्रक डाउनलोड होना प्रारंभ हो जाएगा.
हिंदी स्वरों के लिए बिंदु मिलान अभ्यास
अ अक्षर के लिए कार्यपत्रक : Dot to Dot Worksheet for अ
आ अक्षर के लिए कार्यपत्रक : Dot to Dot Worksheet for आ
इ अक्षर के लिए कार्यपत्रक : Dot to Dot Worksheet for इ
ई अक्षर के लिए कार्यपत्रक : Dot to Dot Worksheet for ई
उ अक्षर के लिए कार्यपत्रक : Dot to Dot Worksheet for उ
ऊ अक्षर के लिए कार्यपत्रक : Dot to Dot Worksheet for ऊ
ऋ अक्षर के लिए कार्यपत्रक : Dot to Dot Worksheet for ऋ
ए अक्षर के लिए कार्यपत्रक : Dot to Dot Worksheet for ए
ऐ अक्षर के लिए कार्यपत्रक : Dot to Dot Worksheet for ऐ
ओ अक्षर के लिए कार्यपत्रक : Dot to Dot Worksheet for ओ
औ अक्षर के लिए कार्यपत्रक : Dot to Dot Worksheet for औ
अं अक्षर के लिए कार्यपत्रक : Dot to Dot Worksheet for अं
अ: अक्षर के लिए कार्यपत्रक : Dot to Dot Worksheet for अ:
यहाँ पर दिए गए सभी कार्यपत्रक निजी एवं विद्यालयी उपयोग के लिए नि:शुल्क है लेकिन इन्हें डाउनलोड करके किसी अन्य वेबसाइट पर लगाना अथवा टेलीग्राम आदि सोशल मीडिया पर फाइल अपलोड करना सख्त मना है. ऐसा करने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी.
Las Vegas hotel deals: Get a $40 Resort Fee – Dr. MDWynn Las 경산 출장마사지 Vegas is the latest hotel to rebrand 구미 출장마사지 as a low-key resort and casino. The resort 거제 출장샵 will feature an 83,000-square-foot resort with 690 guest rooms 부천 출장샵 and suites 광주광역 출장안마